हमारे बारे में


इ-ग्रंथपाल हिंदी भाषा में विकसित ग्रंथालय एवं सुचना विज्ञानं का एक संसाधन है| इ-ग्रंथपाल का उद्देश्य ग्रंथालय एवं सूचना विज्ञानं विषय के हिंदी भाषा के साहित्य का विकास, और संग्रह करना है| हमारा मुख्य उद्देश्य ग्रंथालय और सुचना विज्ञान को हिंदी भाषा में अध्धयन करने वाले विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट व् स्लेट की परिक्षाओ की तयारी कर रहे विद्यार्थियो को सहायता प्रदान करना है| साथ ही साथ इ-ग्रंथपाल ग्रंथालय एवं सुचना विज्ञानं के विषयों पर हिंदी में लिखने वाले लेखकों को भी एक उचित माध्यम प्रदान करता है जहा वे इस विषय पर लिख सके एवं उनके विचार सभी तक आसानी से पहुच सके| इ-ग्रंथपाल के निर्माण का एक कारण यह भी है की हमें देश के कई हिस्सों से यह सुझाव मिले की elibrarian को हिंदी में भी शुरू किया जाना चाहिए क्योकि इन्टरनेट पर हिंदी में ग्रंथालय व् सुचना विज्ञानं विषय पर उपलब्ध अध्धयन सामगी न के समान है जिससे हिंदी भाषा के विद्यार्थियों को सुचना सामग्री को खोजने में अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है| खास तौर पर नेट व् स्लेट की परीक्षा की तयारी कर रहे विद्यार्थियों को नये नये प्रश्नों का सामना करना पड़ता है| जिनसे संबंधित अध्ययन सामग्री अंग्रेजी में तो उपलब्ध है परन्तु हिंदी भाषा में आसानी से उपलब्ध नहीं है|